शेयर मार्केट: सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा, निफ्टी में 243 अंक का उछाल, बजाज फिनसर्व का शेयर 3.5 उछला

सेंसेक्स 769 अंक चढ़ा, निफ्टी में 243 अंक का उछाल

प्रेषित समय :16:49:49 PM / Fri, May 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबार दिन आज यानी शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर 81,721 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 243 अंक की तेजी रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी, जबकि दो में गिरावट रही. जोमैटो, पावर ग्रिड, आईटीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 3.5 प्रतिशत तक की तेजी रही. नेस्ले इंडिया समेत कुल 14 शेयरों में 1.8त्न तक की तेजी रही. सन फार्मा और एयरटेल 1.8 प्रतिशत तक फिसले.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में तेजी और 4 में गिरावट रही. एनएसई के एफएमसीजी इंडेक्स में 1.63 प्रतिशत, प्राइवेट बैंक में 1.08 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स में 0.95 प्रतिशत, मेटल में 0.76 प्रतिशत और रियल्टी में 0.64 प्रतिशत की तेजी रही. फार्मा और हेल्थ केयर में मामूली गिरावट रही.

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 175 अंक ऊपर 37,300 और कोरिया का कोस्पी 2 अंक ऊपर 2,592 के स्तर पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स में 57 अंक से ज्यादा की तेजी रही, ये 23,601 पर बंद हुआ. चीन के शंघाई कंपोजिट में 32 अंक की गिरावट रही, ये 3,383 पर बंद हुआ.

22 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स फ्लैट 41,859 पर, नैस्डेक कंपोजिट 53 अंक चढ़कर 18,926 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी मामूली गिरावट के बाद 5,843 पर बंद हुआ. 22 मई को विदेशी निवेशकों ने 5,045 करोड़ के शेयर खरीदे

कल बाजार में 645 अंक की गिरावट रही थी

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 22 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही. सेंसेक्स 645 अंक गिरकर 80,952 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 204 अंक की गिरावट रही, ये 24,610 के स्तर पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-