शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 873 अंक, निफ्टी 262 अंक लुढ़का, ऑटो और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली

शेयर मार्केट में गिरावट: सेंसेक्स 873 अंक, निफ्टी 262 अंक लुढ़का

प्रेषित समय :16:55:29 PM / Tue, May 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी 20 मई को सेंसेक्स 873 अंक गिरकर 81,186 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 262 अंक की गिरावट रही, ये 24,684 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में गिरावट और 3 में तेजी रही. जोमैटो का शेयर 4.10 प्रतिशत गिरा. मारुति और अल्ट्राटेक सीमेंट सहित कुल 14 शेयरों में 2.8 प्रतिशत तक गिरावट रही. टाटा स्टील में मामूली तेजी रही.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 गिरकर बंद हुए. ऑटो, मीडिया और रियल्टी में करीब 2 प्रतिशत की गिरावट है. एनएसई के ऑटो सेक्टर में 2.17 प्रतिशत, हेल्थकेयर में 1.41 प्रतिशत, रियल्टी में 1.11 प्रतिशत, मीडिया और फार्मा में 1.36 प्रतिशत की गिरावट रही.

मई में घरेलू निवेशकों ने 23,061 करोड़ रुपयों की खरीदारी की

19 मई को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 525.95 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों  ने 237.93 करोड़ रुपए की नेट बिक्री की. मई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 23,256.69 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 23,060.62 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी है. अप्रैल महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 2,735.02 करोड़ रुपए रही. घरेलू निवेशकों ने भी महीने भर में 28,228.45 करोड़ की नेट खरीदारी की.

सोमवार को 271 अंक गिरा था शेयर बाजार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 19 मई को सेंसेक्स 271 अंक नीचे 82,059 पर बंद हुआ. निफ्टी में 74 अंक की गिरावट रही, ये 24,945 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 नीचे बंद हुए. एनएसई के आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.37 प्रतिशत की गिरावट रही. मीडिया और ऑयल एंड गैस में भी मामूली गिरावट रही. जबकि, रियल्टी में 2.23 प्रतिशत, सरकारी बैंकों में 1.48 प्रतिशत और फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.62 प्रतिशत की तेजी रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-