वास्तुशास्त्र की मदद से घर के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ाएं

वास्तुशास्त्र की मदद से घर के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य को बढ़ाएं

प्रेषित समय :19:59:26 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

1.भारत में भी आजकल *संयुक्त परिवार* टूटता जा रहा है !!
2.संयुक्त परिवार में लोग आज कल रह तो रहे हैं लेकिन आपस में *दिल नही मिल पा रहा है !!*
3. *व्यापार* तो साझा है लेकिन किचन और पूजा रूम अलग अलग हो गया है !!
4.परिवार में टूटन इतनी बढ़ गयी है कि *सगे भाई* भी एक दुसरे का चेहरा नही देखना चाहते !!
5.वास्तुशास्त्र के अनुसार पारिवारिक और सामाजिक सम्बन्धों का कोना *नेऋत्य कोण [दक्षिण-पश्चिम]* होता हैं !!
6.घर में जब भी नेऋत्य कोण में कोई दोष होगा तो परिवार में आपस में *मनमुटाव* या तनाव देखा जाता है !!
7.घर के अंदर ड्राइंग रूम या लिविंग रूम के  नेऋत्य कोण का *उपचार* करने से आपसी सम्बन्धों में कुछ सुधार हो सकता है !!
8.घर के अंदर ड्राइंग रूम या लिविंग रूम के  नेऋत्य कोण में *पुरे परिवार की फोटो* पश्चिम दीवाल में लगानी चाहिए !!
9.फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि *घर का मुखिया* बीच में बैठा हो और बाकि सदस्य क्रम से बैठे हों !!
10. फोटो लगते समय ध्यान रखे कि
घर के सदस्यों का फोटो *हंसता हुआ* होना चाहिए !!
फोटो ऐसी जगह लगानी चाहिए जहाँ पर *पूरा प्रकाश हो* ,अँधेरे [सीलन या जाले ]  में रखा हुवा पारिवारिक फोटो उल्टा परिणाम  दे सकता है !!
बंद कमरे में ,स्टोर रूम में या गेरेज में पुरे परिवार की फोटो लगाने से भी *नकारात्मक* परिणाम आता है !!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-