मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबार दिन यानी सोमवार, 26 मई को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 455 अंक चढ़कर 82,176 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 148 अंक की तेजी रही, ये 25,001 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी और 8 में गिरावट रही. महिंद्रा, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स सहित कुल 9 शेयर्स 2.17 प्रतिशत तक ऊपर बंद हुए. इटरनल यानी जोमैटो में 4.55 प्रतिशत की गिरावट रही. निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी और 12 में गिरावट रही. एनएसई के सभी सेक्टर्स ऊपर बंद हुए. ऑटो इंडेक्स में 1.05 प्रतिशत, मेटल में 0.94 प्रतिशत, आईटी में 1.02 प्रतिशत और रियल्टी में 0.76 प्रतिशत की तेजी रही.
एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार, अमेरिकी में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई करीब 371 अंक ऊपर 37,531 और कोरिया का कोस्पी 52 अंक ऊपर 2,644 के स्तर पर बंद हुआ. हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 319 अंक गिरकर 23,282 पर बंद हुआ. चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के बाद 3,346 पर बंद हुआ. 23 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 256 अंक गिरकर 41,603 पर, नैस्डेक कंपोजिट 188 अंक नीचे 18,737 पर और एसएंडपी 500 भी 39 अंक गिरकर 5,802 पर बंद हुआ.
शुक्रवार को बाजार 769 अंक चढ़ा था
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबार दिन यानी शुक्रवार, 23 मई को सेंसेक्स 769 अंक चढ़कर 81,721 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 243 अंक की तेजी रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी, जबकि दो में गिरावट रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-