मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 12 नवंबर को दिन के ऊपरी स्तर 79,820 से 1145 अंक गिरा. वहीं, निफ्टी भी दिन के ऊपरी स्तर 24242 से 359 अंक गिरा. दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 820 अंक की गिरावट के साथ 78675 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी में भी 257 अंक की गिरावट रही, ये 23,883 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और 3 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 46 में गिरावट और 4 में तेजी रही.
एशियाई बाजारों में गिरावट रही
एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो ने बाजार को सबसे ज्यादा नीचे गिराया. जबकि आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, इन्फोसिस और टीसीएस ने बाजार को ऊपर खींचा.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.40 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं कोरिया का कोस्पी 1.94 प्रतिशत और चीन का शंघाई कम्पोजिट भी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
11 नवंबर को अमेरिका का डाओ जोंस 0.69 प्रतिशत बढ़कर 44,293 पर और एसएंडपी 500 0.097 प्रतिशत चढ़कर 6,001 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.062 प्रतिशत बढ़कर 19,298 पर बंद हुआ. एनएसई के डेटा के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने 11 नवंबर को 2,306.88 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 2,026.63 करोड़ के शेयर खरीदे.
कल बाजार में फ्लैट कारोबार था
इससे पहले कल यानी 11 नवंबर को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार था. सेंसेक्स 9 अंक की तेजी के साथ 79,496 के स्तर पर बंद हुआ था. निफ्टी में 6 अंक की गिरावट थी, ये 24,141 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई स्मॉल कैप 627 अंक की गिरावट के साथ 54,286 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में गिरावट और 12 में तेजी थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में गिरावट और 19 में तेजी थी. जबकि एक शेयर में कोई भी बदलाव नहीं हुआ था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-