राजस्थान : जयपुर में बड़ा हादसा, ज्वैलरी जोन के सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर

राजस्थान : जयपुर में बड़ा हादसा, ज्वैलरी जोन के सैप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, 2 गंभीर

प्रेषित समय :12:33:03 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ज्वैलरी जोन में एक दर्दनाक हादसा हो गया. सैप्टिक टैंक की सफाई के दौरान उसमें उतरे आठ मजदूरों में से चार की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दो अन्य मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

पुलिस के अनुसार, मृतकों में चारों मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. इनमें संजीव पाल, हिमांशु सिंह और रोहित पाल अंबेडकर नगर जिले से जबकि अर्पित यादव सुल्तानपुर जिले से था. गंभीर रूप से घायल मजदूरों की पहचान अमित चौहान और राजपाल के रूप में हुई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य दो मजदूर अमित पाल और सूरज पाल को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मजदूर बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतरे थे, जिससे दम घुटने की वजह से यह हादसा हुआ. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लापरवाही के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-