झारखंड में मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने के दौरान मिट्टी धसने से मजदूर की हुई मौत

झारखंड में मनरेगा योजना के तहत कुआं खोदने के दौरान मिट्टी धसने से मजदूर की हुई मौत

प्रेषित समय :20:35:21 PM / Wed, May 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची

झारखंड प्रदेश के लोहरदगा जिले में एक निर्माणाधीन कुआं में काम कर रहे  मजदूर के ऊपर कुआं  खुदाई के दौरान  मिट्टी धसने से मजदूर की दबकर  दर्दनाक मौत हो गई है, वहीं इस कुआं खुदाई में लगे कुछ  मजदूरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद मृतक चंद्र प्रकाश उरांव को कुआं  में से मिट्टी हटाकर मृतक को कुआं से बाहर निकल गया .प्राप्त जानकारी के मुताबिक  लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के बगड़ू पंचायत क्षेत्र के निचे बगडू गांव में मनरेगा योजना के तहत कुआं का निर्माण का कार्य हो रहा था इसी दौरान निर्माणाधीन कुआं से मिट्टी धसने से मजदूर चंद्रप्रकाश उरांव की मिट्टी से दबाकर घटनास्थल पर ही मौत हो गया.

इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों का रो -रो कर बुरा है घटना के बाद गांव में भी मातम छा गया है.इस संबंध में बताया जाता है कि मृतक मजदूर चंद्रप्रकाश उरांव के दो पुत्र हैं और मजदूर चंद्र प्रकाश उरांव घर में अकेले कमाने वाला था और मजदूरी करके अपना घर का गुजर बसर करता था ऐसे में इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है इधर इस घटना के बाद मृतक मजदूर चंद्र प्रकाश उरांव को लोहरदगा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए मजदूर को लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद पीड़ित परिवारों को शव सौंप दिया गया है. वहीं इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण उरांव ने घटना को दुखद व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत मृतक परिवार को 2 लख रुपए का पारिवारिक सहायता दिया जाएगा और मृतक का पत्नी को  विधवा पेंशन का लाभ भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-