तलाक के लिए आए कपल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केवल कॉफी पर जाने से भी काफी कुछ सुधारा जा सकता है!

तलाक के लिए आए कपल को सुप्रीम कोर्ट ने कहा- केवल कॉफी पर जाने से भी काफी कुछ सुधारा जा सकता है!

प्रेषित समय :20:54:00 PM / Wed, May 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
तलाक के लिए आए कपल को सुप्रीम कोर्ट ने बेहतर भविष्य के मद्देनजर सलाह दी कि- डिनर डेट पर जाएं, कोर्टरूम के बाहर शांत माहौल में मतभेदों पर बात करें और उन्हें हल करने की कोशिश करें, क्योंकि उनके मतभेदों का असर उनके तीन साल के बच्चे पर भी पड़ेगा.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- केवल कॉफी पर जाने से भी काफी कुछ सुधारा जा सकता है.
खबरों की मानें तो.... जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच के सामने यह मामला आया था, जिसमे एक फैशन उद्यमी पत्नी ने तीन साल के बेटे को विदेश यात्रा पर ले जाने के लिए अनुमति मांगी थी, जिनका तलाक का मामला पहले से ही चल रहा है और बेटे की कस्टडी को लेकर भी दोनों कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं.
अदालत ने इस मामले चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि- कपल में चल रहे विवाद का असर बच्चे पर भी पड़ेगा, जो उसके लिए ठीक नहीं है.
खबरें हैं कि.... अदालत का  कपल को कहना था कि- आपका तीन साल का बच्चा है, दोनों पक्षों के बीच अहंकार की क्या बात है?
इतना ही नहीं, अदालत ने यह भी कहा कि- वे अतीत को कड़वी गोली की तरह निगल लें और भविष्य के बारे में सोचें. इसके बाद अदालत ने सकारात्मक परिणाम की उम्मीद व्यक्त करते हुए दोनों पक्षों को एक-दूसरे से बातचीत करने और उसके बाद अदालत में पेश होने का निर्देश दिया!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-