पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट से लगे सैन्य क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है. जिसने पूछताछ में स्वयं को बांग्लादेश का रोहिंग्या मुसलमान बताया है. युवक द्वारा किए गए खुलासे के बाद खुफिया एजेंसिया सतर्क हो गई है. इस मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाना पहुंच गए थे, जिन्होने पकड़े गए युवक से पूछताछ की. युवक की भाषा बंगाली होने के चलते पुलिस को पूछताछ में परेशानी हुई, जिसके चलते ट्रांसलेटर को बुलाया गया था.
खबर है कि संदिग्ध युवक सैन्य क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घूम रहा था. इस बात की खबर मिलते ही पुलिसकी टीम पहुंच गई, जिसे देख युवक ने दौड़ लगा दी, जिसका पीछा करते हुए पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने युवक से नाम व पता पूछा तो वह अजीब सी भाषा बोलने लगा, पहले तो यह समझा गया कि शायद मानसिक रुप से कमजोर है. इसके बाद थाना लाकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने आप को बांग्लादेशी रोहिंग्या बताया.
उसने बताया कि वह भारत में 9 लोगों के साथ घुसा है, उसकी बातों में कितना सच है इसकी जानकारी जांच के बाद सामने आएगी. पुलिस को पूछताछ में संदिग्ध ने अपना नाम रहमत अली बताया है और कहा कि वह बांग्लादेश के बागुड़ा जिले के रामचंद्रपुर गांव का रहने वाला है. परिवार में पिता का मन्ना सरकार बताया, फिर बयान बदलकर मोहम्मद बताने लगा. मां का नाम मेमरा बेगम बताया. युवक के पकडऩे जाने की खबर के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी थाना पहुंच गए थे. देर रात तक चली पूछताछ में वह अपने बयान बार-बार बदल रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ है कि वह अभी भी गुमराह कर रहा है. उसने अपने आने का कारण खाना खाने बताया है.
पहले हिन्दी बोली, फिर बांग्ला भाषा में जबाव देने लगा-
पुलिस को पूछताछ में पकड़े गए युवक रहमत अली ने अपने देश क ी प्रधानमंत्री का नाम शेख हसीना बताया. पुलिस ने उसे बांग्लादेश की तस्वीरे दिखाई तो आसानी से पहचान लिया. वह पहले तो टूटी-फूटी हिन्दी बोल रहा था, बाद में बंगाली भाषा में जबाव देने लगा, जिसके चलते ट्रांसलेटर को बुलाया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

