MP : जबलपुर में शादी से इंकार करने पर शादीशुदा महिला की हत्या, मासूम बच्ची के सामने किया था हमला,

MP : जबलपुर में शादी से इंकार करने पर शादीशुदा महिला की हत्या, मासूम बच्ची के सामने किया था हमला,

प्रेषित समय :20:21:17 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

 
पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित बरगी रोड पर कविता गुप्ता ने आज इलाज के दौरान मेडिकल अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो दिन पहले कविता पर उसके प्रेमी नमन विश्वकर्मा ने शादी से इंकार करने पर चाकू से हमला कर दिया था। हमले में महिला कविता के शरीर पर गंभीर चोटें आई थी। इधर पुलिस आरोपी नमन विश्वकर्मा को पकडऩे संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविवार को बल्देवबाग क्षेत्र में रहने वाली कविता अपनी तीन साल की बेटी के साथ नमन के साथ बरगी डैम गई थी। यहां से घूमकर जब दोनों घर के लिए रवाना हुए, रास्ते में ग्राम बरवटी के पास बातचीत के दौरान नमन ने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसे कविता ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वह शादीशुदा है, उसकी बच्ची भी है। इसलिए वह शादी नहीं कर सकती। इस बात से गुस्साए नमन विश्वकर्मा ने चाकू निकालकर कविता पर कई वार किए, जिससे उनके हाथ, पैर, पेट, पीठ व कमर में गंभीर चोटें आई। मां पर हमला होते देख उनकी मासूम बेटी चीख पड़ी, खून से लथपथ कविता बेहोशी की हालत में पड़ी रही, वहीं बच्ची जोर जोर से रो रही थी। बच्ची की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने कविता को इस हालत में देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से कविता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां पर कविता की आज उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि कविता की नमन से फेसबुक पर करीब दो साल पहले दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। एक साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी नमन विश्वकर्मा फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-