MP: जबलपुर में वृद्ध दम्पति के साथ लूट करने वाली नौकरानी गिरफ्तारी, चाय में नींद की गोलियां देकर किया था बेहोश

जबलपुर में वृद्ध दम्पति के साथ लूट करने वाली नौकरानी गिरफ्तारी

प्रेषित समय :17:13:23 PM / Wed, May 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर.एमपी के जबलपुर स्थित शांति नगर गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाले वृद्ध दम्पति को बेहोश करके सोने के जेवर लूटने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से लूटे गए जेवर भी बरामद किए है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शांति नगर गोहलपुर में रहने वाले जवाहरलाल गुप्ता सिंचाई विभाग से सेवानिवृत है. वे अपनी पत्नी उषा के साथ घर में अकेले रहते है. उनके घर में करीब 12 वर्ष से गोहलपुर क्षेत्र की ही एक महिला काम करती है, जिसे दम्पति परिवार की सदस्य की तरह ही मानते रहे. दो दिन पहले नौकरानी ने चाय में नींद की गोलियां मिलाकर वृद्ध दम्पति को पिला दी. उनके बेहोश होने पर घर में रखे सोने के जेवर सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर भाग गई. करीब 6 घंटे बाद दम्पति को होश आया तो देखा कि पूरे घर का सामान बिखरा हुआ है. आलमारी में रखे जेवर सहित अन्य सामान गायब है.

जवाहर लाल गुप्ता ने अपने दामाद सहित अन्य रिश्तेदारों को फोन करके बुलाया. इसके बाद उन्हे इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. घर में लूट की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घटनास्थल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो नौकरानी की करतूत सामने आ गई. फुटेज में महिला घर में चोरी करते हुए भी कैद हो गई. पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति के बताए ठिकाने पर दबिश दी लेकिन महिला नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने बीती शाम महिला को घर से उस वक्त पकड़ा, जब वह परिजनों ने मिलने के लिए आई थी. पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चोरी किए गए जेवर बरामद कर लिए है. पुलिस का कहना है कि पहले तो वे नौकरानी पर संदेह करने से इंकार कर रहे थे, लेकिन सीसीटीवी के फुटेज देखे तो उन्हे नौकरानी के कारनामें पर यकीन ही नहीं हुआ. जिसे वे घर की सदस्य मानते है वह ऐसा कर सकती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-