अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर गया जी जिला कॉंग्रेस कमिटी संगठन , पार्टी की संगठनात्मक गतिविधियों को तीव्रता प्रदान करने के उद्देश्य से तीन सदस्यीय पर्यवेक्षक जिसमें मनोज भारद्वाज, विवेक सिन्हा यादव, एवं सुरेश बिन्द निषाद को भेज कर सभी कॉंग्रेसजनों से रायशुमारी एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिया.
गया जी जिला कॉंग्रेस कमिटी के ऐतिहासिक कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में तीनों पर्यवेक्षक की उपस्थिति में विस्तारित बैठक, प्रेस संबोधन एवं एक-एक कर संगठन की मजबूती हेतु विचार विमर्श हुआ.
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने बताया कि विस्तारित बैठक की अध्यक्षता गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया, तथा उनके सहयोग में दोनों कार्यकारी अध्यक्ष शहाबुद्दीन रहमानी , उदय मांझी भी भी शामिल रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक मनोज भारद्वाज ने गया जिला के 04 अनुमंडल, 24 प्रखंडों, 332 ग्राम पंचायतों, तथा 3262 बूथों पर मजबूत कॉंग्रेस, मजबूत इंडिया गठबंधन के नारों को बुलंद करते हुए घर, घर झंडा, माई- बहिन मान योजना, बूथों तक कमिटी एवं बी एल ए सुनिश्चित कराने हेतु सभी कॉंग्रेसजनों को और तेजी से लगना होगा, देश के सजग , साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी के दिशानिर्देश पर सामाजिक न्याय, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, जनजाति, स्वर्ण सहित सभी जाती, धर्म के लोगों के साथ मिल कर पार्टी को मजबूत करना है.
इस बीच पर्यवेक्षक विवेक सिन्हा यादव ने कहा कि पार्टी को माता-पिता की तरह सम्मान देने, देश की सबसे पुरानी पार्टी की अनुशासन, सभी को सम्मान की परम्पराओं को एकजुट होकर निर्वहन करने की बातें को कहते हुए भावुक भी हो गये.वहीं पर्यवेक्षक सुरेश बिन्द निषाद ने कहा कि राहुल गांधी सन 2025 में तीन बार बिहार दौरा कर हम कॉंग्रेसजनों को उत्साहित करने का काम किया है.
इस बैठक में उपस्थित सभी कॉंग्रेसजनों बंद कमरे में मौजूदा संगठन पर खुल कर अपनी बातों को रखा तथा इनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद पर्यवेक्षकों ने राष्ट्रीय एवं प्रांतीय आलाकमान का दिशानिर्देश देते हुए कहा कॉंग्रेसजनों को काम करना होगा या पद छोड़ना होना.
बैठक में पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा चंद्रिका प्रसाद यादव, राम उदय प्रसाद, सादुलाह फारुकी, कैलाश पाल, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, रजनीश कुमार झुना, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, डॉ देविका सय्यार मिश्रा, मिथिलेश सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, सत्येंद्र नारायण सिंह, शशि किशोर शिशु, प्रदीप शर्मा, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, टिंकू गिरी, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, पंकज पासवान गिरेनद्रर कुमार, धर्मेंद्र कुमार निराला, नारायण कुमार सिंह, रणजीत सिंह, बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष राम विनय शर्मा, राजेंद्र सिंह, नाथून पासवान, केदार प्रसाद, धीरज कुमार वर्मा, मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद ग़ालिब, खालिद आमीन, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इंटक अध्यक्ष अजय सिंह, टिकारी नगर परिषद अध्यक्ष आहार इमाम, नवीन कुमार, गीता पासवान, अंजनी शर्मा, लाछो देवी, मदीना खातून, नीलम वर्मा, महिला कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ पिंकी कुमारी, लालसा देवी, ओंकार यादव, ओम प्रकाश निराला, विकास यादव, अमरजीत कुमार कमलेश चंद्रवनशी, पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राम सेवक कुशवाहा, शिव कुमार चौरसिया, अशोक भारती, रणजीत कश्यप, उमेश सिंह, अजित सिंह, अमित सिंह, धर्मेंद्र सिंह, ओंकार शक्ति, शिवनाथ प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, आदि ने घंटों अपनी अपनी बातों को रखा.
पर्यवेक्षक गण लगातार जिला के सभी कॉंग्रेस जनो से मिल कर उनकी बातों को सुनेंगे तथा 30 मई को इसका विस्तृत रिपोर्ट बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी, पटना में देंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-