पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के चलते ऑनर्स स्नातक कोर्स में अध्ययनरत 2500 स्टूडेंट्स के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे है. हालात ये है कि डिग्री विथ ऑनर्स के तहत बीए, बीकॉम व बीएससी अंतिम वर्ष के एग्जाम न होने से अन्य यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश नही ले पा रहे है.
खबर है कि यूनिवर्सिटी अभी तक अंतिम वर्ष की परीक्षा की तिथि भी तय नहीं कर पाया है. वहीं प्रदेश और बाहर की शिक्षण संस्थाओं में पीजी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. कई स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है लेकिन डिग्री न होने के कारण उनका प्रवेश रद्द होने का खतरा है ऐसे में उनके एक साल खराब होने की स्थिति बन गई है. तीन साल के स्नातक कोर्स के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तो करा ली गई है लेकिन चार साल के कोर्स छात्रों की परीक्षाओं को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं हो सका है.
यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी तक यह तय नहीं कर पा रहा है कि इनकी परीक्षाए किस पेटर्न पर आयोजित की जाए, चार साल के स्नातक कोर्स के छात्रों का यह पहला बेच है. आनर्स के चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के तहत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की यह उम्मीद थी कि मई तक उनकी परीक्षा हो जाएगी. जून में परणिाम घोषित हो जाएगा लेकिन विश्वविद्यालय अब तक परीक्षा की तिथि तक तय नहीं कर पाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-





