अनिल मिश्र/ रांची
झारखंड प्रदेश में लौह नगरी के नाम से मशहूर जमशेदपुर के सिदगोड़ा दस नंबर बस्ती में रहने वाले महज चौदह साल के साईं नामक एक किशोर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. साईं डीएवी पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में नौवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह शौचालय गया था. लौटने के बाद उसने सिर में तेज दर्द होने की बात कही. उसके माता-पिता तुरंत उसे मर्सी अस्पताल, बारीडीह लेकर गए.
वहां उसकी हालत और बिगड़ गई. उसे ऑक्सीजन दी गई, लेकिन वह बेहोश हो गया. फिर डॉक्टरों ने उसे टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) रेफर कर दिया. परिजन तुरंत उसे वहां ले गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.इस बीच परिवार के एक सदस्य सच्चिदानंद ने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक साईं की मौत कार्डियक अरेस्ट (हार्ट अटैक) से हुई. साईं के पिता विजय नंदन ठेकेदारी का काम करते हैं और ये मूल रूप से बिहार के वैशाली जिले के माधोपुर गांव के रहने वाले हैं.
इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक की घटना से डॉक्टर भी हैरान हैं. इस बीच सदर अस्पताल के डॉ. रंजीत पांडा का कहना है कि कम उम्र में हार्ट अटैक बहुत ही असामान्य है. इसके पीछे तनाव, गलत खानपान और ज्यादा शारीरिक मेहनत जैसे कारण हो सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-