झारखंड के रामगढ़ में पिछले तीस वर्षों से रामनवमी का झंडा बनाने वाले सोहराब खान निधन

झारखंड के रामगढ़ में पिछले तीस वर्षों से रामनवमी का झंडा बनाने वाले सोहराब खान निधन

प्रेषित समय :19:21:17 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

रामनवमी का त्योहार आते ही पूरे भारतीय जनमानस का मन पुलकित हो उठता है और रोम- रोम में भगवान राम एवं हनुमान जी के प्रति आस्था का सैलाब शहर- शहर से गांव तक उनके जन्मोत्सव मनाने की धूम मची हुई रहती है.

वहीं इस अवसर पर नगर से गांवों तक आखाड़ा जूलुस निकालने की भी होड़ मची हुई रहती है.इसी अखाड़ा जुलूस को लेकर झारखंड के कई  जगहों के साथ -साथ देश कई  जगहों पर हिन्दू और मुसलमानों के बीच टकराव की भी खबरें प्रत्येक वर्ष सुर्खियां बटोरती है वहीं इस दौरान दोनों समुदायों के लोगों की भावनाएं आहत होती है.

जबकि इन सभी बात विचारों से दूर झारखंड प्रदेश के रामगढ़ जिले के रामगढ़ शहर में पिछले तीस वर्षों से रामनवमी का झंडा बनाने का काम करने वाले सोहराब खान उर्फ दुखन मास्टर का शहर के सौदागर मोहल्ला स्थित आवास में  आज निधन हो गया हैl बताया जाता है कि बीती देर रात हार्ट अटैक होने से सोहराब खान का निधन हो गयाl ‌इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोहराब खान पिछले लगभग तीस वर्षों से रामनवमी के समय हनुमान झंडा बनाने का काम करते थेl वे लगातार झंडा बनाकर अपने पास रखा करते थे.

सोहराब खान के रामनवमी झंडा अलग चर्चा होते रहती थीl सोहराब खान के निधन पर लोगों ने दुख व्यक्त किया हैl वहीं दुखन मास्टर के निधन पर विश्व हिंदू परिषद के छोटू वर्मा ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से एक राम भक्त की कमी हो गई हैl भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करेंl

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-