भोपाल. मध्य प्रदेश में अब आगामी 10 जून तक कर्मचारियों के तबादले किए जा सकेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार 30 मई को तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा से संबंधित आदेश जारी कर दिया है. बता दें कि आज (शुक्रवार) तबादला आदेश जारी करने की तारीख समाप्त हो रही थी. नए आदेश के बाद अब 11 दिन तक ई-आफिस के जरिए आदेश जारी किए जा सकेंगे.
उल्लेखनीय है कि मोहन कैबिनेट की पिछली बैठक में मंत्रियों ने तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग रखी थी, लेकिन तब सीएम ने इस पर पूरी तरह से सहमति नहीं दी थी. बैठक में कुछ मंत्रियों ने 15 दिन तक का समय यह कहकर बढ़ाने के लिए कहा था कि कलेक्टरों ने प्रभार के जिलों में तबादले की सूची अब तक मंत्री कार्यालय नहीं भेजी है. साथ ही राज्य स्तर पर होने वाले विभागीय तबादलों की सूची भी बनने में समय लग रहा है, क्योंकि तबादले के लिए भारी संख्या में आवेदन आए हैं.
मंत्रियों की मांग पर सीएम यादव ने यह संकेत दिए थे कि तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा में वृद्धि की जा सकती है. चूंकि सीएम ने जीएडी को इसको लेकर कोई निर्देश नहीं दिए थे. अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने तबादला आदेश जारी करने की समय सीमा 30 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दी है.
60 हजार कर्मचारियों के हो सकते हैं ट्रांसफर
डा. मोहन यादव कैबिनेट ने 29 अप्रैल को तबादला नीति को मंजूरी दी थी. इसके चार दिन बाद जीएडी ने नीति जारी की थी. इसमें दस फीसदी तबादले किए जाने की बात कही गई है. प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा नियमित कर्मचारी अधिकारी हैं. इसके हिसाब से 60 हजार कर्मचारियों के तबादले किए जा सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-