ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस डेली चलेगी, 26 मई से यात्रियों को मिलेगी सुविधा

ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस डेली चलेगी

प्रेषित समय :16:34:17 PM / Sat, May 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 12197/12198 ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस (भोपाल इंटरसिटी) की सेवा 5 दिन से बढ़ाकर डेली संचालित करने की घोषणा की है.

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि अब तक यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिन (बुधवार और रविवार को छोड़कर) चलती थी. अब यह ट्रेन 26 मई 2025 से ग्वालियर और भोपाल दोनों दिशाओं से प्रतिदिन चलेगी. इस निर्णय से न केवल यात्रियों को अधिक विकल्प मिलेंगे, बल्कि ग्वालियर और भोपाल के बीच यात्रा भी अधिक सुगम हो जाएगी.

इन स्टेशनों पर होगा हॉल्ट

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ग्वालियर जंक्शन, मोहान, शिवपुरी, कोलारस, बदरवास, गुना, शाढ़ौरा गांव, अशोकनगर, पिपरईगांव, मुंगावली, बीना जंक्शन, गंज बासौदा, विदिशा, भोपाल जंक्शन पर रुकेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-