बिहार : डोली उतरे ही दुल्हन की उठी अर्थी, ससुराल पहुंचने से पहले ही मौत, दूल्हा गंभीर घायल, यह है कारण

बिहार : डोली उतरे ही दुल्हन की उठी अर्थी, ससुराल पहुंचने से पहले ही मौत, दूल्हा गंभीर घायल, यह है कारण

प्रेषित समय :14:14:13 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोजपुर. बिहार के भोजपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें नई नवेली दुल्हन की मौत हो गई. दुल्हन शादी के बाद ससुराल भी नहीं जा पाई थी कि रास्ते में ही दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया. उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दुल्हन ने दम तोड़ दिया. इसके बाद दुल्हन की अर्थी को ससुर ने नम आंखों से मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया.

दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी में उनके साथ 7 लोग सवार थे. सभी घायल हो गए हैं. उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है, जो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. इस तरह डोली उठने के थोड़ी देर बाद दुल्हन की अर्थी उठ गई और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. अब परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बारात वापस ले जाते समय हुआ हादसा

ये घटना भोजपुर के सिकरहटा थाना क्षेत्र के रंजमलडीह गांव से सामने आई है. यहां रहने वाले ओम प्रकाश सिंह के बेटे मोनू कुमार की शादी हसन बाजार थाना क्षेत्र के इनरपतपुर गांव में स्वर्गीय दूधनाथ सिंह की बेटी ललिता देवी के साथ हुई थी. 28 मई को दोनों की शादी धूमधाम से हुई. शादी के बाद बारात इनरपतपुर से रंजमलडीह वापस लौट रही थी. तभी ये हादसा हो गया.

कार की ट्रक हो गई जोरदार टक्कर

दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी जैसे ही सिकरौल पेट्रोल पंप के पास पहुंची. तभी दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक की उससे टक्कर हो गई. ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार सातों लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान दु्ल्हन ने दम तोड़ दिया. दुल्हन की ससुराल पहुंचने से पहले ही हुई मौत से मातम पसर गया, जहां दुल्हन की डोली ससुराल पहुंचनी थी. वहां दुल्हन की अर्थी पहले तैयार हो गई और ससुर ने बहु को मुखाग्नि दी. ललिता अपने परिवार में तीसरे नंबर की लड़की थी. अब दोनों ही परिवारों में गम का माहौल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-