ओरछा. केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटिक ने शुक्रवार को ओरछा स्टेशन पर उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री ने स्टेशन पर लोको पायलट और स्टाफ का फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़, एसपी राय सिंह नरवरिया और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
अब से ओरछा स्टेशन पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस और उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस का नियमित ठहराव होगा. पहले यहां केवल छोटी दूरी की ट्रेनें रुकती थीं. इन दो प्रमुख ट्रेनों के ठहराव से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ रामराजा सरकार के भक्तों और पर्यटकों को लाभ मिलेगा. बुंदेलखंड एक्सप्रेस रात में चलती है, इसलिए दोनों ट्रेनों के ठहराव का संयुक्त समारोह आयोजित किया गया. ओरछा अपनी ऐतिहासिक विरासत, राजमहल और रामराजा सरकार के मंदिर के लिए प्रसिद्ध है. इन ट्रेनों के ठहराव से शहर की धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओरछा स्टेशन पर पहले से छोटी दूरियों की ट्रेनें तो रुकती थी, लेकिन लंबी दूरी की ट्रेनों का स्टॉपेज नहीं था. बुंदेलखंड एक्सप्रेस के यहां रुकने से रामराजा सरकार की नगरी और बाबा विश्वनाथ की नगरी का श्रद्धालुओं को लाभ मिल सकेगा.
मंत्री खटीक ने डीआरएम और रेल मंत्री को दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत ओरछा स्टेशन का भी विकास किया गया है. यह योजना न केवल स्टेशन की संरचना को आधुनिक बनाएगी, बल्कि यहां रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. इसके लिए उन्होंने डीआरएम और रेल मंत्री को भी धन्यवाद दिया है. उनके साथ निवाड़ी जिले के विधायक अनिल जैन जिला अध्यक्ष राजेश पटेरिया स्टॉपेज की मांग करने वाली भाजपा नेता विकास यादव मौजूद थे.
रामराजा सरकार का मंदिर हर वर्ष लाखों श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है, लेकिन लंबे समय से ओरछा स्टेशन पर लंबी दूरी की ट्रेनों का ठहराव न होने से पर्यटकों को झांसी या टीकमगढ़ से होकर आना पड़ता था. अब इस नई सुविधा से दिल्ली, भोपाल, खजुराहो, उदयपुर जैसे शहरों से सीधे ओरछा पहुंचना संभव हो गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-