डीआरएम के साथ एससी-एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन की जबलपुर में प्रथम बैठक में 33 मांगों पर लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

डीआरएम के साथ एससी-एसटी रेलवे कर्मचारी संगठन की जबलपुर में प्रथम बैठक में 33 मांगों पर लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय

प्रेषित समय :16:02:17 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति रेलवे कर्मचारी संगठन की बैठक में मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा, मंडल रेल प्रबंधक (का) श्री सुबोध विश्वकर्मा, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आनंद कुमार एवं श्री सुनील टेलर तथा मंडल के समस्त शाखा अधिकारियों के साथ संगठन के मंडल स्तर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

संगठन की कार्यकारिणी के अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार, मंडल सचिव श्री अशोक कुमार मेहरा, मंडल उपाध्यक्ष श्री राम प्रसाद, श्री अतिरिक्त मंडल सचिव श्री संजय धुले, मंडल कोषाध्यक्ष श्री लल्लन, श्री संदीप भारतीय, श्री रतन सिंह जाटव, श्री कमलेश कुमार, श्री सोहन का उईके, श्री भैया लाल चढ़ार, श्री रूप सिंह मीणा, श्री करण कुमार मेहरा, श्री अम्बेडकर कुमार, श्री बद्री प्रसाद, श्री सचिन चौहान, श्री रवि शंकर झरिया और श्री राम प्रकाश राम के साथ मिलकर प्रथम अनौपचारिक बैठक का आयोजन किया गया.

इस महत्वपूर्ण बैठक में संगठन द्वारा कर्मचारियों से जुड़ी 33 सूत्रीय मांगों को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया. साथ ही, संगठन ने आउट ऑफ एजेंडा के तहत भी कुछ अति महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया, जिनमें कर्मचारियों के हितों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान की आवश्यकता पर बल दिया गया.

बैठक के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल कुमार तलरेजा ने संगठन की सभी मांगों पर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने आश्वस्त किया कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा एवं समस्याओं के समाधान हेतु प्रशासन प्रतिबद्ध है. संगठन द्वारा इस पहल की सराहना की गई एवं आशा व्यक्त की गई कि सभी बिंदुओं पर त्वरित एवं ठोस कार्यवाही होगी, जिससे कर्मचारियों का मनोबल सुदृढ़ होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-