जबलपुर : महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में भिड़े दो गुट, 4 गंभीर, भारी पुलिस बल तैनात

जबलपुर : महिला की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश में भिड़े दो गुट, 4 गंभीर, भारी पुलिस बल तैनात

प्रेषित समय :13:11:56 PM / Fri, May 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थानान्तर्गत मड पिपरिया गांव में दो परिवार भिड़ गए. एक परिवार ने दूसरे पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पीडि़त परिवार के 4 से ज्यादा सदस्य गंभीर घायल हैं.

घटना गुरुवार देर रात की है. पाटन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले आरोपी फरार हो चुके थे. घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया. यहां से सभी को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

एसडीओपी लोकेश डाबर ने बताया, कि मामला पुरानी रंजिश का है. इसी के चलते दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. सभी आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुरानी रंजिश में हुआ विवाद

मड पिपरिया गांव में रहने वाले भागवत सिंह और गिरन सिंह के परिवारों के बीच बीते 7 महीने से विवाद चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, गिरन सिंह के बेटे भारत और भागवत सिंह के बेटे दशरथ सिंह के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका है. इसी रंजिश के चलते गुरुवार की रात दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए.

प्रत्यक्षदर्शी दुर्गेश लोधी ने बताया, गांव में लगुन समारोह चल रहा था. इसमें गिरन सिंह का बेटा भारत, जीवन सिंह, कालू सिंह शामिल हुए थे. उसी दौरान भागवत सिंह का बेटा दशरथ सिंह आया और गाली-गलौज करने लगा. कुछ देर बाद मैं उसे समझाने के लिए उसके घर गया. तभी भागवत सिंह के परिवार के दशरथ, अन्नू, रवि, दीपक, ब्रजेश और दिनेश ने उस पर हमला कर दिया.

बचाने आई महिला की हत्या

भागवत सिंह के परिवार वाले जब दुर्गेश पर हमला कर रहे थे, उसे बचाने गिरन सिंह के परिवार के भारत, जीवन सिंह, कालू सिंह और प्रीति बाई मौके पर पहुंच गई. आरोपियों ने उन पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस बीच प्रीति सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. सभी को पहले पाटन स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण देर रात मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. प्रीति बाई के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-