झारखंड में इंटर की परीक्षा में इलेक्ट्रीशियन की बेटी अंकिता दत्ता बनीं साइंस में स्टेट टॉपर

झारखंड में इंटर की परीक्षा में इलेक्ट्रीशियन की बेटी अंकिता दत्ता बनीं साइंस में स्टेट टॉपर

प्रेषित समय :17:55:17 PM / Sat, May 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम आज घोषित  हो गया, जिसमें  धनबाद में टूंडी रोड़ की रहने वाली अंकिता दत्ता ने साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉप कर नया रिकॉर्ड कायम किया है. अंकिता ने कुल 477 अंक प्राप्त किए हैं. उनका कुल प्रतिशत 95.4 है. अंकिता प्लस 2 गोविंदपुर राज्यकीयकृत हाई स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता प्रलय कुमार दत्ता एक इलेक्ट्रीशियन के रूप में कार्यरत हैं. तीन बहनों में सबसे बड़ी अंकिता ने कठिन परिस्थितियों में मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है. उनकी सफलता ने न सिर्फ उनके परिवार को गौरवान्वित किया है, बल्कि पूरे धनबाद जिले का मान भी बढ़ाया है. उनकी उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-