नई दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के एक्टिव केसों की संख्या 3207 पहुंच गई है. केरल में सबसे ज्यादा 1147 मामले हैं. महाराष्ट्र एक्टिव केसेज के मामले में दूसरे नंबर पर है. शुक्रवार को राज्य में 84 नए केस सामने आए, यहां अब 681 मरीज हैं. देश के 60 फीसदी एक्टिव केस इन्हीं दो राज्यों में हैं.
कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है. इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं. कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार को 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई. राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है. इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग ने 31 मई को दिल्ली, गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु में भी एक-एक मौत की पुष्टि की.
गुजरात के अहमदाबाद में शुक्रवार को एक दिन के नवजात की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बच्चे को आईसीयू में रखा गया है. पिछले सप्ताह बच्चे की मां भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, हालांकि अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव है. मेघालय में 7 महीने बाद कोविड के 2 मिले हैं.
मिजोरम में 7 महीने बाद पहला केस मिला
मिजोरम में 2 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में इस तरह का आखिरी मामला सामने आने के 7 महीने बाद कोविड के केस मिले. मिजोरम में कोविड-19 का आखिरी मामला अक्टूबर 2024 में सामने आया था, उस दौरान राज्य में 73 लोग वायरस से संक्रमित हुए थे.
उन्होंने बताया कि मरीजों का इलाज आइजोल के पास फल्कोन में जोरम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इंटीग्रेटेड रोग निगरानी कार्यक्रम ने लोगों से न घबराने की बात कही है. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने, नियमित रूप से हाथ धोने, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में न जाने की सलाह दी है.
महाराष्ट्र में 9 हजार से ज्यादा कोविड टेस्ट
महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि शुक्रवार को कोविड के 84 नए मामले सामने आए. जबकि मुंबई में जनवरी 2025 से अब तक कुल 681 केस मिले हैं. जनवरी से अब तक राज्य में 9592 कोविड-19 टेस्ट किए गए. वहीं, जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को कोविड-19 के दो मामले सामने आए थे. दोनों मरीज केरल के रहने वाले हैं और श्रीनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश का इटावा सफारी पार्क कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से 14 मई को बंद कर दिया गया था. इसे 29 मई को कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोल दिया गया.
भारत में मिले 4 नए वैरिएंट
भारत के कई राज्यों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच देश में चार नए वैरिएंट मिले हैं. आईसीएमआर के डायरेक्टर डॉ. राजीव बहल ने बताया कि दक्षिण और पश्चिम भारत से जिन वैरिएंट की सीक्वेंसिंग की गई है, वे LF.7, XFG , JN.1 और NB.1.8.1 सीरीज के हैं.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
कोरोना के 3207 एक्टिव केस, 20 मौतें, केरल-महाराष्ट्र में 60 फीसदी मामले, भारत में 4 नये वैरिएंट मिले
प्रेषित समय :13:21:35 PM / Sat, May 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर