असम में लैंडस्लाइड से 5 की मौत, मिजोरम में भी भूस्खलन, घर-होटल ढहे, कई लोगों की मौत की आशंका

असम में लैंडस्लाइड से 5 की मौत, मिजोरम में भी भूस्खलन, घर-होटल ढहे, कई लोगों की मौत की आशंका

प्रेषित समय :13:28:11 PM / Sat, May 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. नॉर्थ ईस्ट राज्यों में मानसून पहुंच चुका है. असम, मेघालय, मिजोरम, सिक्किम में भारी बारिश हो रही है. असम में पिछले 24 घंटों में कामरूप जिले में लैंडस्लाइड के चलते पांच लोगों की मौत हो गई. बाढ़ से 10 हजार लोग प्रभावित हुए हैं.

मिजोरम के लॉन्ग्टलाई शहर में लैंडस्लाइड के कारण पांच घर और एक होटल ढहने से कई लोगों के मारे जाने की आशंका है. उधर सिक्किम में भारी बारिश के कारण थेंग और चुंगथांग इलाकों में भूस्खलन से कई घर मलबे में दब गए.

मेघालय में शुक्रवार को तेज बारिश से पूर्वी खासी हिल्स जिले में भी लैंडस्लाइड हुई. एक महिला की मौत हो गई. एक व्यक्ति पानी में डूब गया. मावकिनरू ब्लॉक में पेड़ के नीचे दबने से 15 साल के लड़के की जान चली गई.

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को बर्फबारी हुई. इसके चलते गुरेज-बांदीपुरा रोड और मुगल रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया है. हिमाचल प्रदेश में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट है. इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और टूरिस्ट को एडवाइजरी जारी की गई है.

मई में मानसून की दस्तक ने बारिश का नया रिकॉर्ड बना दिया है. देश में 30 मई तक 116.6 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो मई में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है. पिछला रिकॉर्ड 1990 का था, तब 110.7 मिमी बारिश हुई थी. सामान्य रूप से मई में औसतन 61.4 मिमी बारिश होती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-