पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भेड़ाघाट के धुआंधार में एक युवक ने उफनाती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. युवक को पानी में कूदते देख दोस्तों में चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व गोताखोर पहुंच गए, जिन्होने युवक की तलाश कराई लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल सका है. युवक अपने दोस्तों के साथ भेड़ाघाट घूमने आया था.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार करौंदी रांझी निवासी संदीप अपने दोस्तों के साथ भेड़ाघाट घूमने के लिए आया था. यहां पर संदीप ने अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी, इसके बाद संदीप अचानक कपड़े उतारकर जाने लगा, जिसे देख दोस्तों ने चिल्लाते हुए रोकने की कोशिश की लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और उफ नाती नर्मदा नदी में छलांग लगा दी. युवक को नर्मदा में कूदते देख आसपास खड़े लोगों में भी चीख पुकार मच गई. खबर मिलते ही भेड़ाघाट पुलिस पहुंच गई, जिन्होने गोताखोर दल की मदद से संदीप की तलाश कराई लेकिन अभी तक संदीप का कहीं पता नहीं चल सका है. रेस्क्यू टीम अभी भी तलाश में जुटी है. वहीं संदीप के नर्मदा नदी में लापता होने की खबर मिलते ही परिजनों से लेकर रिश्तेदार तक पहुंच गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




