पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित भीटा रेतनाका भेड़ाघाट रोड पर आज सुबह सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराई स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक महिला व एक युवक के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहपुरा की ओर से आज सुबह 5 बजे के लगभग स्कार्पियो भेड़ाघाट की ओर रवाना हुई. स्कार्पियो जब रेतनाका की ओर बढ़ रही थी. इस दौरान सड़क किनारे खड़े हाइवा से अनियंत्रित होकर टकरा गई. हाइवा से टकराई कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं कार सवार नीतेश बर्मन, अर्पित व सारिका नामक महिला के शरीर पर गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो तत्काल पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर नीतेश बर्मन को डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं सारिका व अर्पित की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




