एनआईए की राजस्थान सहित 8 राज्यों में छापेमारी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर एक्शन

एनआईए की राजस्थान सहित 8 राज्यों में छापेमारी, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर एक्शन

प्रेषित समय :14:00:31 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने राजस्थान सहित 8 राज्यों में छापे मारे हैं. एजेंसी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है. इस ऑपरेशन को गोपनीय रखा गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में संदिग्ध लोगों और उनसे मिले गैजेट्स की जांच की जा रही है. एनआईए का एक्शन शनिवार सुबह शुरू हुआ था.

एनआईए के सूत्रों के अनुसार जासूसी के शक में राजस्थान के तीन जगहों पर छापेमारी की गई है. हालांकि, ये साफ नहीं है कि टीमें किन शहरों में पहुंची हैं. राजस्थान के अलावा दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, असम और पश्चिम बंगाल राज्यों में 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

संदिग्धों के घरों, कार्यालयों में दबिश दी गई है. सर्च के दौरान एनआईए की टीम को कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पैसों का ट्रांजैक्शन, मोबाइल कॉल डिटेल, मोबाइल से फोटो और मैसेज रिकवर हुए हैं. इस दौरान डिटेन किए गए लोगों से पूछताछ की जा रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-