MP: जबलपुर में मेडिकल कालेज अधीक्षक के घर पर निकला रसल वाइपर जहरीला सांप, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू

MP: जबलपुर में मेडिकल कालेज अधीक्षक के घर पर निकला रसल वाइपर जहरीला सांप, सर्प विशेषज्ञ ने किया रेस्क्यू

प्रेषित समय :17:19:31 PM / Sun, Jun 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज के अधीक्षक अरविंद शर्मा के घर में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब आंगन में जहरीला सांप दिखाई दिया, खबर मिलते ही सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे पहुंच गए, जिन्होने सांप का रेस्क्यू किया. श्री दुबे का कहना था कि रसल वाइपर बहुत जहरीला सांप है.

बताया गया है कि अधीक्षक डाक्टर अरविंद शर्मा के घर में आज दोपहर के वक्त साफ-सफाई चल रही थी. इस दौरान मजदूरों ने जैसे ही लकडिय़ां अलग की तो तेज सरसराहट हुई, जिससे मजदूर घबरा गए, उन्होने झांककर देखा तो जहरीला सांप दिखाई दिया. मजदूरों के बताने पर डाक्टर शर्मा ने सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे को सूचना देकर बुलाया. मौके पर पहुंचे गजेन्द्र दुबे ने सांप का रेस्क्यू किया.

उन्होने बताया कि यह रसल वाइपर सांप है जो इतना जहरीला होता है इसके काटने पर कुछ देर में इलाज न मिले तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. उन्होंने यह भी बताया कि रसल वाइपर बहुत ही गुस्सैल स्वभाव का होता है. उसमें हेमोटोक्सिन जहर पाया जाता है. इसके काटने से मांसपेशियां गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं और गैग्रीन की स्थिति पैदा कर देती है. पूरे भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों में रसल वाइपर दूसरे स्थान पर आता है. सांप के पकडऩे जाने पर डाक्टर शर्मा व उनके परिजनों ने राहत की सांस ली. वहीं गजेन्द्र दुबे ने साल को बरगी के जंगल में छोड़ दिया. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-