MP : जबलपुर में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक सहित तीन लोग जान बचाकर बाहर आए

MP : जबलपुर में चलती कार में लगी भीषण आग, चालक सहित तीन लोग जान बचाकर बाहर आए

प्रेषित समय :20:16:37 PM / Sat, May 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित गोसलपुर-सिहोरा रोड पर आज उस वक्त हड़कम्प मच गया। जब चलती बुलेरो जीप में अचानक आग लग गई। जीप में आग देख चालक सहित तीन लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले। आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर दिया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।

बताया गया है कि सिहोरा निवासी गुंजन अग्रवाल सहित दो अन्य लोग बुलेरो जीप से जबलपुर आए थे। काम निपटाकर दोपहर तीन बजे के लगभग गुंजन व उनके साथ दो लोग सिहोरा के लिए रवाना हुए। जीप जब गोसलपुर की ओर बढ़ रही थी। इस दौरान बुलेरो के इंजन में आग लग गई। इंजन में आग लगते देख चालक सहित तीनों लोग घबरा गए, वे अपनी जान बचाकर कार से बाहर आ गए, जब तक वे कुछ समझ पाते कार में लगी आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया। आगजनी की घटना से इस रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया था। पुलिस का कहना है कि आग लगने का कारण अज्ञात है, वाहन करीब 15 साल पुराना बताया जा रहा है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-