JABALPUR : सड़क दुर्घटना में सरपंच की मौत, तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी

JABALPUR : सड़क दुर्घटना में सरपंच की मौत, तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर खेत में पलटी

प्रेषित समय :16:12:15 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम मादा पाटन के सरपंच पप्पू उर्फ बेनी प्रसाद यादव की आज दोपहर एक बजे के लगभग हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे अपने बेटे निखिल यादव व एक अन्य व्यक्ति के साथ कार में बैठकर पाटन जा रहे थे। इस दौरान का अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गई। 
                             खबर है कि ग्राम मादा के सरपंच पप्पू उर्फ बेनी प्रसाद यादव अपने बेटे निखिल व एक अन्य व्यक्ति के साथ निजी काम से अपनी कार से पाटन जाने के लिए निकले। जव कार गांव की सीमा से बाहर सड़क पर आई, इस दौरान चालक कार से अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर खेत में जाकर पलट गई। कार पलटने से सरपंच पप्पू यादव के शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण मौत हो गई। वहीं बेटा निखिल व एक अन्य के शरीर पर गंभीर चोटें आई। राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने सरपंच पप्पू यादव को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं निखिल व एक अन्य की हालत को देखते हुए इलाज शुरु कर दिया। इस बीच निखिल की हालत गंभीर होते देख प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, दोनों ओर वाहनों की लाइन लगी रही। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-