सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार की गोली मारकर हत्या, यहां हुई घटना

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार की गोली मारकर हत्या, यहां हुई घटना

प्रेषित समय :13:01:46 PM / Tue, Jun 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कराची. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और टिकटॉक स्टार सना यूसुफ की सोमवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात इस्लामाबाद के जी-13 सेक्टर स्थित उनके घर के अंदर हुई. 17 वर्षीय सना की हत्या ने देशभर में सनसनी फैला दी है और सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की जा रही है.

मेहमान बनकर घर में घुसा था हमलावर

पुलिस के अनुसार, हमलावर एक मेहमान के रूप में सना यूसुफ के घर आया था. वारदात से पहले उसने सना से घर के बाहर कुछ देर बातचीत की, जिसके बाद वह भीतर गया और बेहद करीब से सना को दो गोलियां मारीं. गोली लगने से सना की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गया.

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, सना का शव पोस्टमार्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेजा गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन अभी तक किसी भी संदिग्ध की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. प्राथमिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि आरोपी सना को जानता था.फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस कई संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है, जिनमें व्यक्तिगत विवाद, सामाजिक तनाव या ऑनर किलिंग जैसे कारण शामिल हो सकते हैं. अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है.

कौन थीं सना यूसुफ?

चित्राल की रहने वाली सना यूसुफ सोशल मीडिया पर एक जानी-मानी हस्ती थीं. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स थे — इंस्टाग्राम पर ही उनके चार मिलियन से अधिक फॉलोअर्स थे. अपनी शॉर्ट वीडियो और लाइव अपीयरेंस के जरिए उन्होंने बड़ी संख्या में फैनबेस बनाया था. उनकी असमय मौत ने उनके प्रशंसकों को गहरा झटका दिया है, और सोशल मीडिया पर प्तछ्वह्वह्यह्लद्बष्द्गस्नशह्म्स्ड्डठ्ठड्ड ट्रेंड कर रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-