जबलपुर: सोशल मीडिया में लाइक-व्यू पाने युवक की शर्मनाक हरकत, नंगा होकर कार की छत पर बैठा, मामला दर्ज

जबलपुर: सोशल मीडिया में लाइक-व्यू पाने युवक की शर्मनाक हरकत

प्रेषित समय :13:49:03 PM / Fri, Feb 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक युवक के द्वारा निर्वस्त्र होकर कार की छत में बैठकर सड़कों पर रील बनाने का मामला सामने आया है. युवक पूरी तरह से निर्वस्त्र होकर कार की छत पर बैठा हुआ है. और बाकायदा मोबाइल से अपना न्यूड वीडियो बनवा रहा है.

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के आधार पर माढ़ोताल थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है, जो शुक्रवार को सामने आया है. वीडियो में एक युवक लग्जरी कार की छत पर भीड़भाड़ वाले इलाके में बैठा हुआ है.

लोगों की फटकार के बाद पहने कपड़े

करीब 25 वर्षीय युवक ने पहले तो सरेराह अपने कपड़े उतारे और फिर रील बनाने के लिए कार की छत पर जाकर बैठ गया. इस दौरान उसके कुछ दोस्त बाकायदा उसका वीडियो भी बना रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब युवक की यह हरकत देखी तो उसकी कार को रोका और जमकर फटकार लगाई. लोगों की डॉट के बाद युवक ने कपड़े पहने और फिर वहां से चला गया. युवक कौन है और आखिर उसकी इस तरह की वीडियो बनाने की मंशा क्या थी इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.

आरोपी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे ही कुछ लोगों ने युवक को नग्न हालत में देखा तो कार रुकवा कर पहले तो उसकी जमकर फटकार लगाई, और उसके बाद फिर उसे कपड़े पहनने को कहा गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा का कहना है, कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है, जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए लोग अजीबोगरीब और गैरजिम्मेदार वाला वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैं. संस्कारधानी जबलपुर के युवक के द्वारा इस तरह की की गई मानसिकता दर्शा रही है कि अब ऐसे लोगों को लाइक और व्यू पाने के लिए किसी भी शर्मनाक हरकत से गुजर सकते हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 268 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-