अनिल मिश्र/पटना.
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाल्मीकि प्रसाद, प्रो मुद्रिका सिंह नायक, बृज मोहन शर्मा, नरेंद्र कुमार गुड्ड्, जागरुप यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, रामचंद्र पासवान, रीता देवी, ज्योति कुमारी, सतीश कुशवाहा, नाथून पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम,मुन्ना मांझी आदि ने कहा कि टिकारी अनुमंडल मुख्यालय को रेल्वे लाइन से जोड़ने तथा गयाजी के लिए प्रस्तावित मेट्रो रेल्वे को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय होते टिकारी तक विस्तारित करने, टिकारी किला, रामेश्वर बागीचा सहित सभी पौराणिक धरोहरों को संरक्षित कर पुरातत्व विभाग द्वारा इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने, महाराजा गोपाल शरण एवं भुवनेश्वरी कुँवर की आदम कद प्रतिमा स्थापित कराने, मऊ, आन्ती को प्रखंड बनाने, उत्तर कोयल नहर सिचाई परियोजना के अधूरे कार्य पूरा कराने, अनुमंडल के सभी छोटे- बड़े नहर, आहार, पईन, का जीर्णोद्धार, समुचित पानी की व्यवस्था कराने, अनुमंडल अंतर्गत ग्रांड कोड रेलवे लाइन पर स्थित गुडारू , परैया, काष्ठा, रेल्वे स्टेशनों समुचित विकास, गुडारू के चीनी मिल्स के जमीन का वियाडा द्वारा सही औद्योगिक संस्थान को देने, बेलागंज से पंचानपुर होते कोंच रोड स्थित अहियापूर तक विस्तारित होने से पटना डॉभी एवं जी टी रोड से जुड़वांने हुए फोर लेन बनवाने, आदि मांगों को पूरा कराने हेतु राज्य एवं केंद्र सरकारों से गुहार लगायेगी तथा विस्तृत ज्ञापन संबंधित विभागों को भेजेगी .
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-