झारखंड के बांको पत्थर खदान से नक्सलियों द्वारा लूटे गए ढाई टन विस्फोटक सुरक्षा बलों ने किया बरामद

झारखंड के बांको पत्थर खदान से  नक्सलियों द्वारा लूटे गए ढाई टन विस्फोटक सुरक्षा बलों ने किया बरामद

प्रेषित समय :16:39:59 PM / Tue, Jun 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

झारखंड प्रदेश के बहुचर्चित एवं  घोर नक्सल प्रभावित सारंडा  के जंगल में सुरक्षाबलों को आज बहुत बड़ी सफलता मिली है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों ने ओडिशा के केबलांग थाना क्षेत्र स्थित बांको पत्थर खदान से  पिछले सत्ताईस मई को नक्सलियों द्वारा लूटे गए ढाई टन विस्फोटक बरामद कर लिया गया हैं.इस संबंध में बताया जाता है कि माओवादियों ने विस्फोटक को जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरीलपोशी इलाके में मिट्टी में छिपाकर रखा था, जिसे सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान ढूंढ निकाला.यह बरामदगी झारखंड पुलिस, कोबरा बटालियन, सीआरपीएफ और ओडिशा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई है.गौरतलब हो कि  बांको पत्थर खदान झारखंड राज्य में स्थित है. यह साहिबगंज जिले के नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल में पाया जाता है .बांको पत्थर खदान केबलांग थाना क्षेत्र के ओडिशा में स्थित है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-