झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची में एक महिला को डिजिटल गिरफ्तारी का झांसा देकर डेढ़ करोड़ का साइबर ठगी

झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची में एक महिला को डिजिटल गिरफ्तारी का झांसा देकर डेढ़ करोड़ का साइबर ठगी

प्रेषित समय :18:01:40 PM / Sat, May 31st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची से साइबर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल दुबई से जुड़े एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह ने एक महिला को केंद्रीय जांच एजेंसी का अफसर बनकर पहले डिजिटल गिरफ्तार किया और फिर उनसे  एक करोड़ चालीस लाख रुपये की ठगी कर ली. मामले की शिकायत मिलने के बाद सीआईडी ने तेलंगाना और मिजोरम से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

तीनों आरोपियों की पहचान बी इशाक अहमद,  कुनापुली सुब्रमण्या शर्मा और लालदुहसांगा के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची की पीड़िता महिला को 15 मई को एक व्हाट्सऐप कॉल आया, जिसमें खुद को सीबीआई का अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया. इसके बाद डर और दबाव में महिला से लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की रकम ठग ली गयी.

इसके बाद जांच में पता चला कि कुनापुली इंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से आईसीआईसीआई बैंक में एक खाता खुला था. यहीं पर ठगी की रकम ट्रांसफर की गयी. एनसीआरपी पोर्टल की जांच में सामने आया कि खाते में एक ही दिन में  एक करोड़ बहत्तर लाख रुपये की ठगी के पैसे जमा किए गए. इस खाते को लेकर देशभर के कई राज्यों से पन्द्रह शिकायतें मिली हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल,महाराष्ट्र एवं गोवा शामिल हैं.

इस बीच गिरफ्तार तीनों आरोपियों को झारखंड की राजधानी रांची लाया गया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.  मालूम हो कि यह मामला न सिर्फ रांची या झारखंड  का है,बल्कि देशभर में सक्रिय साइबर अपराधियों की सच्चाई को उजागर करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-