एमपी: सिवनी में बड़ा हादसा, ऑटो ने एक्टिवा सवारों को मारी टक्कर, 3 युवकों  की हो गई मौत

सिवनी में बड़ा हादसा, ऑटो ने एक्टिवा सवारों को मारी टक्कर

प्रेषित समय :17:15:43 PM / Fri, Jun 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के अरी थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरिया ग्राम के समीप दोपहर के समय एक सड़क हादसा हो गया. जहां ऑटो और स्कूटी में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में   तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक्टिवा वाहन क्रमांक एमपी 22 एसबी 1427 पर तीन लोग सवार होकर रैयतवाड़़ी गांव से अरी ग्राम की ओर जा  रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो क्रामंक एमपी 50 जेडडी 7679 ने एक्टिवा को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीन लोग कई फीट ऊपर उछलकर सिर के बल नीचे गिरे जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में हाहाकार मच गया. बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गये.

वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत्यु की शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथी घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ.

ये हैं मृतकों के नाम

मृतकों में अविनाश भलावी पिता सतनारायण भलावी उम्र 35 साल निवासी नयेगांव थाना अरी, अरविंद भालेकर पिता सियानंद भालेकर उम्र 26 साल निवासी रैयतवाड़ी थाना अरी, रोहित कुमरे पिता शिवचरण कुमरे उम्र 23 साल निवासी रैयतवाड़ी थाना अरी शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-