राजस्थान: दूल्हे ने किराये पर मंगवाई थी साढ़े 14 लाख रुपयों के नोटों की माला, बदमाश लूट कर भागे

राजस्थान: दूल्हे ने किराये पर मंगवाई थी साढ़े 14 लाख रुपयों के नोटों की माला, बदमाश लूट कर भागे

प्रेषित समय :14:30:39 PM / Fri, Jun 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अलवर. राजस्थान के अलवर से लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक शादी समारोह में किराए पर लाई गई 14.50 लाख की नोटों की माला कुछ बदमाश छीनकर भाग गए. घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर लूट की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भी मामले में मुकदमा दर्ज लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है. शादी हो जाने के बाद एक युवक अपनी नोटों की माला को वापस लेकर जा रहा था कि इसी बीच लुटेरों ने हथियार के दम पर उससे माला लूट ली.

अलवर के भिवाड़ी इलाके के चोपानकी थाना क्षेत्र के तहत आने वाले चूहड़पुर गांव में 1 जून को आमिर नाम के एक युवक की शादी थी. इस शादी में किशनगढ़बास का शम्सुद्दीन भी अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था. शम्सुद्दीन ने अपने रिश्तेदार की शादी के लिए हरियाणा से करीब 14 लाख 50 हजार रुपये के नोटों की माला किराए पर मंगाई थी. शादी में नोटों की माला शाद नाम का युवक लेकर आया था.

14.50 लाख के नोटों की माला लूट गए बदमाश

अच्छी तरह से शादी हो जाने के बाद शाद अपनी 14.50 लाख रुपये की माला लेकर बाइक से लौट रहा था. इस बीच क्रेटा सवार लुटेरों ने पहले उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मारी दी और फिर हथियार के दम पर उससे नोटों की माला लूटकर फरार हो गए. इस पूरी घटना में शाद के सिर में चोट भी आई है. लूट की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और फिर भिवाड़ी के एडिशनल एसपी अतुल साहू डीएसपी कैलाश चौधरी और तिजारा डीएसपी शिवराजसिंह भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए.

किराए पर लाए थे माला

मामले की जानकारी देते हुए भिवाड़ी के डीएसपी कैलाश चौधरी ने बताया कि ये घटना एक जून की है. चूहड़पुर गांव में हरियाणा से करीब 14.50 लाख रुपये की माला किराए पर आई थी. शाद की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-