MP: जबलपुर में दासता पत्नी की नृशंस हत्या, बीच बचाव करने पर बेटी पर भी किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

MP: जबलपुर में दासता पत्नी की नृशंस हत्या, बीच बचाव करने पर बेटी पर भी किया हमला, आरोपी गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:04:09 PM / Sat, Jun 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बसंत नगर कलारी के पास बरगी में रामजी भूमिया  ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी दासता पत्नी राधा भूमिया की बका मारकर हत्या कर दी. मां राधा पर हमला होते देख बेटी महक बीच बचाव करने आई तो उसपर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महक के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिसे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर नाबालिग बेटी महक की हालत भी चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस ने मामले में आरोपी रामजी भूमिया को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया है.

इस संबंध में बरगी थानाप्रभारी कमलेश चौरिया ने बताया कि राधा भूमिया उर्फ अंजुम बानो की शादी चांरामेटा में रशीद के साथ हुई थी. जिससे राधा के तीन बच्चे आशीष उर्फ आसिफ खान, तौसिफ व महक है.  राधा को करीब 10 -12 वर्ष रशीद ने छोड़ दिया. इसके बाद राधा उर्फ अंजुम बानों ने बरगी के रामजी भूमिया से शादी कर ली. शादी के बाद राधा अपने दो बच्चे आशीष व महक को लेकर रामजी के साथ ही रहने लगी. तौसिफ पिता रशीद के साथ रह गया. शादी के बाद से रामजी शराब पीकर आए दिन राधा उर्फ अंजुम बानों के साथ विवाद करता रहा. बीती रात एक बजे के लगभग रामजी शराब पीकर घर पहुंचा, जिसपर राधा ने रामजी को अंदर आने से मना कर दिया.

इसी बात को लेकर दोनों में जमकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर रामजी ने दासता पत्नी राधा पर बका से हमला कर दिया. मां राधा पर हमला होते देख महक बीच बचाव करने पहुंच गई, जिसपर रामजी ने महक पर भी बके से हमला कर दिया. खबर मिलते ही बेटा आशीष उर्फ आसिफ पहुंचा, देखा तो मां राधा व बहन महक खून से लथपथ कमरे में पड़े है, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डाक्टरों ने राधा को मृत घोषित कर दिया, वहीं महक की हालत को देखते हुए भरती कर लिया. मेडिकल अस्पताल में भरती महक की हालत भी अत्यंत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी रामजी भूमिया को सरगर्मी से तलाश करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-