पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पचमठा क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पति, सास व ससुर की प्रताडऩा से परेशान होकर देर रात छत से छलांग लगा दी. महिला अनमोल को गंभीर चोटें आने के कारण जबलपुर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां पर अनमोल की उपचार के दौरान आज सुबह दस बजे के लगभग मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर पति, सास व ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार भाटापारा बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ निवासी अनमोल क्षत्री की शादी जबलपुर के ब्रिजपुरी पचमठा मंदिर के समीप रहने वाले विपुल क्षत्री के साथ हुई थी. शादी में अनमोल के मायके वालों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया. इसके बाद विपुल के कहने पर अनमोल ने नए काम को शुरु करने के लिए चार साल में नगदी व सोने के जेवर दिए. इसके बाद भी विपुल द्वारा पत्नी अनमोल के साथ मारपीट कर परेशान किया जाता रहा. जिसमें विपुल की मां कांची व पिता गिरीश आहूजा भी बेटे विपुल का साथ देते रहे. वे भी बहू अनमोल को प्रताडि़त करते रहे. पति, सास व ससुर की लगातार प्रताडऩा झेल रही अनमोल देर रात घर की छत पर पहुंची और छलांग लगा दी.
छत से गिरने के कारण अनमोल के हाथ, पैर, पेट व सिर में गंभीर चोटें आई. शोर सुनकर पति, सास, ससुर सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो अनमोल खून से लथपथ जमीन पर पड़ी छटपटा रही थी. उठाकर रसल चौक स्थित जबलपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर अनमोल की आज सुबह दस बजे के लगभग उपचार के दौरान मौत हो गई. अनमोल द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही भाटापारा बलौदा बाजार से मां भावना, पिता मुरलीधर, भाई भावेश जबलपुर पहुंच गए. जिन्होने पुलिस को अपने कथनों में बताया कि बेटी अनमोल को पति, सास व ससुर द्वारा आए दिन शारीरिक रुप से प्रताडि़त किया जाता रहा. जिसके चलते उसने आत्महतया की है. पुलिस ने मायके पक्ष के कथनों के आधार पर पति विपुल आहूजा, सास कांची आहूजा, ससुर गिरीश आहूजा के विरूद्ध धारा 80, 85, 3(5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-