इंदौर, शिलॉन्ग. इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शिलॉन्ग में हत्या के बाद लापता उनकी पत्नी सोनम 17 दिन बाद यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिलीं. इसके बाद मेघालय डीजीपी आई नोंगरांग ने दावा किया कि पत्नी (सोनम) ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर मर्डर कराया.
इससे पहले मेघालय के सीएम कोनराड संगमा ने एक्स पोस्ट में जानकारी दी कि वारदात में शामिल 3 हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. हमलावर मध्यप्रदेश के ही रहने वाले हैं. फिलहाल एक अन्य हमलावर की तलाश जारी है. इधर, सोनम के पिता ने इस बात को मानने से साफ इनकार कर दिया है कि उनकी बेटी ने अपने पति की हत्या कराई होगी. उनका कहना है कि मेरी बेटी बेगुनाह है. मेघालय पुलिस ने उसे फंसाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी है.
गाजीपुर के जिस ढाबे पर रविवार देर रात 1 बजे सोनम पहुंची, उसके मालिक साहिल यादव ने बताया, सोनम बदहवास हालात में मेरे पास आई. वह रो रही थी. उसने मुझसे मोबाइल मांगा और कहा मुझे अपनी फैमिली से बात करनी है. फोन पर वह रोने लगी. ढाबे पर मौजूद एक परिवार की महिला ने उसे ढांढस बंधाया. समझाया. इतनी देर में सोनम के भाई का मेरे मोबाइल पर कॉल आया. उन्होंने मुझे पुलिस को फोन करने के लिए कहा.
सोनम की बरामदगी को लेकर तरह तरह की हो रही बातें
गाजीपुर एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया, गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने नंदगंज के काशी ढाबा पर एक महिला को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा. पुलिस पूछताछ में पुष्टि हुई कि यह वही सोनम रघुवंशी है, जो अपने पति राजा रघुवंशी के साथ शिलॉन्ग में लापता हुई थी. जिला अस्पताल में चेकअप के बाद सोनम को वन स्टॉप सेंटर में रखा है.
वहीं सोनम के पिता देवी सिंह ने बताया, रात करीब 2 बजे सोनम गाजीपुर के एक ढाबे पर पहुंची थी. यहां ढाबे वाले से कहकर भाई गोविंद को कॉल किया. गोविंद ने गाजीपुर से अपने परिचित को वहां भेजा. इसके बाद उन्होंने सोनम से फोन पर बात कराई.
चौथा आरोपी बीना के बसारी गांव से हिरासत में लिया गया
बीना एसडीओपी नीतेश पटेल ने बताया कि मामले के चौथे आरोपी आनंद को बसारी गांव से हिरासत में ले लिया गया है. बसारी उसका पैतृक गांव है, फिलहाल इंदौर में रह रहा था. भागकर अपने घर में आ छिपा था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
सोनम के शरीर पर एक भी खरोंच नहीं
राजा की मां उमा ने कहा- सोनम के मिलने की खबर मिली तो मुझे एकदम झटका लगा. जब मैंने सोनम को देखा, तो उसके शरीर पर एक भी खरोंच नहीं थी. अगर उसे किसी ने मारा या किडनैप किया होता, तो कुछ तो होता उसके साथ.
पुलिस ने कहा- तीनों आरोपी इंदौर के नंदबाग के रहने वाले
इंदौर में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा- हमने दो आरोपियों को इंदौर और एक को इंदौर के पास से हिरासत में लिया है. तीनों ही नंदबाग के रहने वाले हैं. शिलॉन्ग पुलिस मामले में विस्तृत जांच कर रही है.
यूपी पुलिस ने कहा- इन्वेस्टीगेशन मेघालय पुलिस ही करेगी
उत्तर प्रदेश के एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने बताया- सोनम ने सुबह लगभग 3 बजे अपने परिजन को फोन किया और बताया कि वो बनारस-गाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित काशी ढाबे पर है. ये जानकारी सोनम के परिजन ने इंदौर पुलिस को दी और इंदौर पुलिस ने गाजीपुर पुलिस से संपर्क किया. गाजीपुर पुलिस ने सोनम को बरामद किया और उन्हें तत्काल अस्पताल ले गए, जहां मेडिकल जांच की गई. सोनम को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है. इन्वेस्टीगेशन के समय मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी. वो इस समय गाजीपुर के रास्ते में है. उनके आते ही सोनम को उन्हें सुपुर्द किया जाएगा. यूपी पुलिस ने कोई इन्वेस्टीगेशन या इंट्रोडक्शन नहीं किया है. ये काम मेघालय पुलिस ही करेगी.
इंदौर पुलिस की हिरासत में 3 आरोपी, एक की तलाश जारी
इंदौर में एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने मामले में मीडिया को जानकारी दी. उनके मुताबिक, राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत को हिरासत में लिया है. आनंद फरार है. उन्होंने बताया कि मेघालय पुलिस ने इन सभी पर शक जताया था. आगे की जांच मेघालय पुलिस ही कर रही है. हम इसमें उनका पूरा सहयोग कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-