MP: नरसिंहपुर में CM मोहन यादव मंच पर बैलेंस बिगडऩे से गिरे, बोले  दुश्मनों को पकडऩे मोदी जी सोने का बाज बना रहे

MP: नरसिंहपुर में CM मोहन यादव मंच पर बैलेंस बिगडऩे से गिरे

प्रेषित समय :20:35:20 PM / Mon, Jun 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, नरसिंहपुर. एमपी के नरसिंहपुर जिला के गाडरवारा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बैलेंस बिगडऩे से अचानक गिर पड़े. हालांकि आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें संभाल लिया. वे मंच पर एक दिव्यांग बच्ची से बात कर रहे थे. इस दौरान जैसे ही वे बच्ची के पास नीचे बैठने लगे तभी उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़े.

सीएम डॉ मोहन यादव आज नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा पहुंचे. यहां पर उन्होंने 80 करोड़ 46 लाख रुपए की 135 परियोजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. इससे पहले सीएम ने रोड शो भी किया. इस मौके पर सीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भय बिन होय न प्रीति. भय के बिना दोस्ती नहीं हो सकती, समर्थ होना चाहिए,देश जागरूक होना चाहिए. देश के अंदर असुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रबंधन होना चाहिए. सोने की चिडिय़ा तो हजारों साल से देश था, लेकिन सोने की चिडिय़ा से काम नहीं चलता. अब मोदी जी देश को सोने का बाज बना रहे हैं, दुश्मन को पकड़कर लाने के लिए. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के समय भगवान राम का नाम लेने पर दंगे होते थे. जब सुप्रीम कोर्ट ने श्रीराम मंदिर के पक्ष में फैसला दिया तो कांग्रेस ने उस फैसले को स्वीकार करने से इनकार कर दिया. लेकिन आज देश का हर नागरिक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता अयोध्या नहीं गयाए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के हर क्षण में भागीदारी निभाई.

लाड़ली बहना चुनावी नहीं, बल्कि स्थायी योजना-
सीएम ने लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना चुनावी नहीं बल्कि स्थायी है. आने वाले समय में बहनों को 3000 तक की राशि दी जाएगी. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि इस रक्षाबंधन पर भी बहनों को विशेष बोनस दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा गांव-गांव में चलेंगी सरकारी बसें-
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में गांव-गांव में सरकारी बसें चलाई जाएंगी. गुरु पूर्णिमा व दशहरा भी प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी कहा है कि बिना शक्ति के भक्ति अधूरी है. इसलिए हम देश को जागरूक व सामर्थ्यशाली बना रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-