रायपुर की बेटी को प्रताडि़त करने वाले पति, सास, ससुर गिरफ्तार, जबलपुर में घर की दूसरी मंजिल से कूदकर की है आत्महत्या

रायपुर की बेटी को प्रताडि़त करने वाले पति, सास, ससुर गिरफ्तार, जबलपुर में घर की दूसरी मंजिल से कूदकर की है आत्महत्या

प्रेषित समय :15:57:00 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर की बेटी अनमोल ने जबलपुर के पचमढ़ा क्षेत्र गढ़ा में दहेज प्रताडऩा से तंग आकर दो मंजिला इमारत से कूदकर आत्महत्या कर ली।  इस मामले में पुलिस ने मायके पक्ष के कथन व जांच में सामने आए तथ्यों के बाद पति, सास व ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आज गिरफ्तार कर लिया है।

 पुलिस अधिकारियों के अनुसार अनमोल की शादी वर्ष 2022 में जबलपुर निवासी विपुल आहूजा से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा दहेज की मांग को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने लगे। ससुराल वालों की प्रताडऩा से परेशान होकर अनमोल ने तीन दिन पहले घर की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। अनमोल को गंभीर हालत में पति विपुल आहूजा, सास कांची आहूजा व ससुर गिरीश आहूजा ने निजी अस्पताल में भरती कराया। दूसरे दिन अनमोल के मायके रायपुर से माता, पिता व भाई जबलपुर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, देखा तो बेटी वेंटीलेटर पर थी, दोपहर के वक्त इलाज के दौरान अनमोल की मौत हो गई। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि बेटी को अस्पताल में भरती कराने के बाद ससुराल वाले भाग गए। उन्होने यह भी आरोप लगाए कि शुक्रवार की रात 12 बजे अनमोल ने फोन करते हुए बताया था कि पति व ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे है, मारपीट करते है। विपुल रोजाना शराब पीकर आता और मारपीट करता है। उसी रात डेढ़ बजे विपुल ने कॉल करके बताया कि अनमोल छत से गिर गई हैए जिसे कि अस्पताल में भर्ती करवाया है। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाए कि अनमोल ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उसे छत से धक्का देकर मारा गया है। आज पुलिस ने मायके पक्ष के कथन व जांच में आए तथ्यों के बाद मृतका के पति अनमोल, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। 
डेढ़ वर्षीय बच्ची का पता नही- 
अनमोल के पिता ने बताया कि जिस समय बेटी अस्पताल में भर्ती थी, बाद में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में बेटी अकेली थी उसकी डेढ़ साल की नातिन कहा है, आज तक कुछ पता नहीं है। मायके पक्ष के लोगों का कहना है कि डेढ़ वर्षीय नातिन का पता लगाया जाए। 
पहले भी आत्महत्या की कोशिश कर चुकी थी अनमोल-
पुलिस को जांच में यह भी पता चला कि अनमोल ने पहले भी प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने की कोशिश कर चुकी थी। लेनिक परिवार वालों ने उसे समझा दिया था। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-