MP: इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी कोरोना की एन्ट्री, अधारताल क्षेत्र में वृद्धा निकली पॉजिटिव, मेडिकल हास्पिटल में भरती

MP: इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी कोरोना की एन्ट्री

प्रेषित समय :15:00:14 PM / Wed, Jun 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में भी कोरोना की एन्ट्री हो गई है, इंदौर के बाद जबलपुर के अधारताल क्षेत्र में रहने वाली वृद्धा की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है. इसके बाद उन्हे मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया गया है.

इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि वृद्धा उम्र 80 वर्ष को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उनहे कार्डियोलॉजी विभाग में भरती कराया गया. जहां पर डाक्टरों ने कोविड की आशंका के चलते जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई. इसके बाद उन्हे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आइसोलेट कर इलाज शुरु कर दिया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वृद्धा के संपर्क में आए परिजनों व अन्य लोगों की पहचान कर सेम्पल जांच के लिए भेजे जाएगें. जबलपुर में कोरोना की एन्ट्री होने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. कोविड के उपचार से संबंधित सभी जरुरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे दिए गए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-