पन्ना. एमपी के पन्ना जिले में लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार 9 जून को रैपुरा तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. तहसीलदार ने एक परिवार की पैतृक जमीन से कब्जा हटवाने के लिए 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
मामला दमोह जिले के कल्याण सिंह लोधी और उनकी पत्नी द्रौपदी बाई से जुड़ा है. द्रौपदी बाई की पैतृक जमीन पन्ना जिले के रैपुरा तहसील के पिपरिया कला गांव में है. इस जमीन पर उनके रिश्तेदारों ने कब्जा कर रखा था. कब्जा हटवाने के लिए 26 दिसंबर 2024 को तहसीलदार की अदालत में धारा 250 भू राजस्व संहिता के तहत वाद दायर किया गया था.
4 हजार ले चुके थे एडवांस
तहसीलदार ने इस मामले में आदेश करने के लिए 9 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. उन्होंने पहले अपने निजी वाहन चालक इंद्रपाल सिंह लोधी के माध्यम से 4 हजार रुपए ले लिए. आदेश नहीं मिलने पर कल्याण सिंह ने सागर लोकायुक्त से संपर्क किया. पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के निर्देश पर निरीक्षक रोशनी जैन ने जांच की. शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की. 9 जून 2025 को तहसीलदार को उनके शासकीय आवास में 3 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया.