ये नया भारत है शांति की बात नहीं, घर में घुसकर करता है आतंक पर प्रहार सेवा

ये नया भारत है शांति की बात नहीं, घर में घुसकर करता है आतंक पर प्रहार सेवा

प्रेषित समय :20:12:15 PM / Wed, Jun 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब मोदी का यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है.  उक्ताशय की बात केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता राज्यमंत्री  बीएल वर्मा ने जबलपुर स्थित होटल नर्मदा जैक्शन सिविल लाइन में आयोजित पत्रवार्ता में कही है. इस मौकेपर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, सांसद आशीष दुबे, जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, विधायक अशोक रोहाणी, अभिलाष पांडे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, तैलघानी बोर्ड अध्यक्ष  रविकिरण साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्री रिकुंज विज शामिल हुए.

केन्द्रीय मंत्री श्री वर्मा ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट व सख्त संदेश भी दिया कि आतंक, पानी व व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते. पूरे विश्व को प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय धरती पर किसी भी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. श्री वर्मा ने कहा एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल, आइएनएस विक्रांत, तेजस व प्रचंड अटैक हेलीकॉप्टर जैसे स्वदेशी तकनीकों के साथ अब भारत न केवल आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है बल्कि आज रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है.

आज भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर 23622 करोड़ तक पहुंच गया है. यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रणनीतिक दूरदर्शिता और कूटनीतिक तैयारी का नतीजा हैं. उन्होने कहा कि  2004 से 2014 का कांग्रेस का शासन हमने देखा है पिछड़ापन, भ्रष्टाचार बेरोजगारी से देश जूझ रहा था तब देश की जनता उम्मीद लगाई बैठी थी ऐसे समय में 2014 में जब देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो मे जनता ने सौंपी उसके बाद से आज 11 साल बाद देश की नई तस्वीर हमारे सामने है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नई यात्रा तय की है. मोदी सरकार की हर योजना के केन्द्र में जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ. साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है. बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित कीए अर्थव्यवस्था मजबूत कीए और टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया है.

विश्व के हर कोने में भारतीय सुरक्षित है-

श्री वर्मा ने कहा संकट काल के दौरान मोदी सरकार ने अपने नागरिकों को विश्वभर के हर कोने से सुरक्षित निकालकर यह सिद्ध किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार केवल सीमाओं के भीतर नहींए विश्वभर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगाए अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के समय ऑपरेशन देवी शक्ति और कोविड में वंदे भारत मिशन के जरिए मोदी सरकार करोड़ों भारतीयों को विदेशों से सुरक्षित लेकर आई. रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान तो अन्य देशों के नागरिक भी भारतीय झंडे को लहराकर अपना बचाव कर रहे थे.

नक्सलवाद पर नकेल कसी-

श्री वर्मा ने बताया एक समय था जब देश के 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थेए लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की निर्णायक नीतिए सुरक्षा बलों की सशक्त कार्रवाई और विकास की डबल रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं. नक्सल घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आ गई है.

विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हम-

श्री वर्मा ने कहा आज भारत विश्व की चैथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. वैश्विक डिजिटल लेनदेन के 49 प्रतिशत लेनदेन भारत में होते हैं. देश का वस्तु और सेवा निर्यात 825 अरब डॉलर तक पहुंचा. देश में यूपीआई लेनदेन 24 लाख करोड़ तक पहुंच गया है. मोबाइल यूजर्स 116 करोड़ हो चुके हैं, डेटा लागत 2014 में 308 प्रतिजीबी से 97 प्रतिशत घटकर 2022 में 9.34 प्रतिजीबी हो गई है और देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2014 में 25.5 करोड़ से 285 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 97 करोड़ हो गई है.

देश का किसान बना आत्मनिर्भर-

श्री वर्मा ने कहा देश के अन्नदाता ही भारत की ताकत हैं. 2025-26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3.7 लाख करोड़ दिए गए हैं. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक 1.75 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है. श्री वर्मा ने कहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त 5 किलो अन्न दियाए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनेए जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा और वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए 12 करोड़ शौचालयों ने हमारी माताओं-बहनों को गरिमापूर्ण जीवन दिया.

प्रदेश के साथ जबलपुर भी विकास की कदमताल कर रहा है-

पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया जबलपुर में लगभग 4ण्5 हजार सौ करोड़ की लागत से देश की दूसरी सबसे बड़ी और मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड निर्माण  प्रगति पर है. जबलपुर में  मप्र का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर पूर्णता की ओर है. जबलपुर से नागपुर, जबलपुर से प्रयागराज, जबलपुर से अंबिकापुर नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे बनने जनता है, जिसका एमओयू साइन हो गया है. जबलपुर डुमना विमानतल का आधुनिकरण एवं नई टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण पूरा हुआ है. जबलपुर रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ प्लेटफार्म विस्तार और एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा. जबलपुर के भेड़ाघाट में साइंस सेंटर की स्थापना हेतु स्वीकृति है. जबलपुर में देश का पहला जियोलॉजिकल पार्क जबलपुर में स्वीकृत है. शहर के यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से  जबलपुर में यातायात व्यवस्था सुचारू करने हेतु नए फ्लाई ओवर स्वीकृत किए गए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-