पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा ग्राम घुमा कटरा गांव में देर रात नकाबपोश बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक वीरबल साकेत की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाशों ने वहां से डेढ़ लाख रुपए भी लूट लिए. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों को पकडऩे संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरु कर दिया है.
पुलिस अधिकारियों के मुरैना में रहने वाला वीरबल साकेत 45 वर्ष खेत में लेवलिंग का काम करने के लिए रीवा के ग्राम घुमा कटरा आया था. रात को वीरबल साकेत व उसका बेटा अजीत कुमार सो रहे थे. इस दौरान मोटर साइकल से तीन नकाबपोश बदमाश आए, जिन्होने वीरबल को कट्टा अड़ाकर डेढ़ लाख रुपए लूट लिए, इसके बाद गोली मारकर भाग गए.
गोली चलने की आवाज सुनकर बेटा अजीत कुमार उठा, वह कुछ समझ पाता इससे पहले बदमाश भाग निकले. देर रात हुए घटनाक्रम की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर प्रकरण दर्ज कर लिया. पुलिस को कहना है कि आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-