रेलवे: मानसून के दौरान जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी परिवर्तित

रेलवे: मानसून के दौरान जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी परिवर्तित

प्रेषित समय :19:08:36 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का 19-19 ट्रिप के लिए मानसून के दौरान कोंकण रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले स्टेशनों के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है. इस परिवर्तित मानसून समय सारिणी का संचालन दिनांक 13 जून 2025 से प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से तथा दिनांक 16 जून 2025 से प्रत्येक सोमवार को कोयंबटूर से किया जायेगा.

मानसून के दौरान यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, नासिक रोड, पनवेल एवं रोहा स्टेशनों की समय सारिणी यथावत रहेगी यानि कोई बदलाव नहीं रहेगा. लेकिन कोंकण रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले दोनों दिशाओं के खेड़, चिपलुन, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थीवम, मडगाव, कारवार, कुमटा, मूकाम्बिका रोड, कुन्दापुरा, उडुपी, मुल्की, मंगलुरु, कासरगोड, कन्नूर, वडकरा, कोजीकोड, तिरूर, शोरनूर जंक्शन, पालक्काड जंक्शन एवं कोयंबटूर रेलवे स्टेशनों के समय सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है.

उल्लेखनीय है की गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 जून 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर से रात्रि 23:50 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन रविवार को शाम 17:10 बजे कोयंबटूर स्टेशन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02197 कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 16 जून 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक सोमवार को कोयंबटूर से दोपहर 15:10 बजे प्रस्थान करेगी. मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन बुधवार को सुबह 08:45 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-