MP: जबलपुर में सैन्य मेडिकल आफिसर की पत्नी की मौत, तीन माह पहले हुई थी शादी..!

MP: जबलपुर में सैन्य मेडिकल आफिसर की पत्नी की मौत, तीन माह पहले हुई थी शादी..!

प्रेषित समय :17:34:37 PM / Wed, Jun 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित जैक आरआरसी आफिसर मैस में सैन्य मेडिकल आफिसर ओम नागार्जुन की पत्नी कविता की बाथरुम में गिरने के कारण मौत हो गई. ओम नागार्जुन की तीन माह पहले ही कविता के साथ शादी हुई थी. इसके बाद वे जबलपुर आए थे.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ओम नागर्जुन उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम चिन्नालपट्टी जिला डिंडीगुल तमिलनाडु वर्तमान में आर्मी जैक रेजिमेंटल सेंटर जबलपुर में मेडिकल आफिसर के पद पर पदस्थ है. ओम नागार्जुन की शादी 2 मार्च 2025 को कविता के साथ हुई थी. 9 जून की रात लगभग 8-15 बजे वह अपनी पोस्टिंग पर जबलपुर अपनी पत्नी कविता के साथ जैक आरआरसी आफिसर मैस पहुॅचे. कुछ देर बाद रात लगभग 9-30 बजे पत्नी कविता बाथरूम में फेसवाश करने गई.

जहां पर कविता के गिरने की आवाज सुनकर ओम नागार्जुन पहुंच गए. देखा तो कविता बाथरुम में गिरी हुई है, कहा बहुत तेज दर्द हो रहा है. ओम ने मेजर महेश की मदद से पत्नी कविता को एमएच अस्पताल पहुंचाया. जहां पर कविता की हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर लिया. बीती रात 8 बजे के लगभग कविता की इलाज के दौरान मौत हो गई. कविता की मौत को लेकर डाक्टरों का कहना था कि कार्डियक अरेस्ट हुआ है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-