जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार की देर रात कई वरिष्ठ इंडियन रेलवे ट्रेफिक सेवा (आईआरटीएस) अफसरों का तबादला कर दिया है. जिसमें पशिचम मध्य रेलवे में पदस्थ प्रमुख मुख्य कामिशर्यल मैनेजर कुशाल सिंह को पश्चिम मध्य रेलवेका पीसीओएम बनाया गया है गया है.
वहीं एनएफ रेलवे में सीपीएम के पद पर पदस्थ अंजु सुरेंद्र मोहनपुरिया को डबलूसीआर के पीसीसीएम के पद पर स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा कई अन्य आईआरटीएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है. विदित हो कि अंजू सुरेंद्र मोहनपुरिया जबलपुर में एडीआरएम के पद पर सेवाएं दे चुकी हैं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




