जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर व विंध्य के रीवा क्षेत्र के रेल यात्रियों की बहुप्रतीक्षित मांग को रेलवे ने मंजूर कर लिया है. जबलपुर से रायपुर व्हाया बालाघाट-गोंदिया व रीवा-पुणे ट्रेन को को मंजूरी मिल गई है. यह ट्रेनें अगले माह जून से चलना शुरू भी हो जायेगी. रेलवे अगले दो-तीन दिनों में इसका टाइम टेबल भी जारी कर देगा.
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार 29 मई को को मध्य प्रदेश को तीन नई ट्रेनों की सौगात मिलने की जानकारी मीडिया को दी है. इसके साथ ही बुधवार को सीसीईए की बैठक में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को मिली भारतीय रेल में दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं की मंजूरी पर भी उन्होंने जानकारी दी.
एमपी को मिली तीन नई ट्रेनें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से बात करते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि मध्यप्रदेश को तीन नई ट्रेनों को सौगात मिली है. तीनों नई ट्रेनें जून के महीने में शुरु होंगी. जो तीन नई ट्रेनें चलाई जाएंगी उनमें पहली रीवा-जबलपुर-पुणे, दूसरी जबलपुर-बालाघाट-रायपुर और तीसरी ग्वालियर-भोपाल-बेंगलुरू हैं. इन तीनों ट्रेनों का टाइम टेबिल तैयार कर लिया गया है जो कि दो से तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा.
रायपुर ट्रेन की लंबे समय से उठ रही थी मांग
उल्लेखनीय है कि जबलपुर से रायपुर के लिए शॉर्टेज रूट व्हाया नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया नई ट्रेन चलाने की मांग पिछले कई सालों से की जाती रही है. फिलहाल जो ट्रेन रायपुर के लिए चल रही है, उनमें एकमात्र अमरकंटक एक्सप्रेस है, जो बिलासपुर से दुर्ग के बीच चलती है. यह ट्रेन हमेशा फुल चलती है. जिसमें कन्फर्म सीट मिलना काफी मुश्किल रहता था. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से डायरेक्ट रायपुर ट्रेन की मांग आखिरकार पूरी कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-